सात साल की नन्ही हर्षिका रिखाड़ी ने नेशनल योगा प्रतियोगिता में तीसरा स्थान किया हासिल
नैनीताल। भारत योग स्पोर्ट्स फेडेरेशन की ओर से मान्यता प्राप्त योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में 24 एवं 25 दिसम्बर 2023 को देहरादून में नेशनल योगा प्रतियोगित का आयोजन हुआ जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें देवलचौड़ बन्दोबस्ती रामपुर रोड हल्द्वानी की मात्र 7 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने आर्टिस्टिक योगासन में 6 से 15 वर्ष बालिका आयु वर्ग में शानदार प्रर्दशन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र के साथ-साथ हल्द्वानी का नाम रोशन किया। साथ ही साथ हर्षिका रिखाड़ी ने टेडिशनल योगासन में भी चौथा स्थान प्राप्त किया। कोनार्क चिल्डर्न ऐकेडमी हल्द्वानी की कक्षा 02 में पढ़ने वाली हर्षिका रिखाड़ी ने इससे पहले जिला एवं राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में अनेक गोल्ड मेडल जीते हैं।
