24 April 2025

ब्लू डायमंड ने जीती ट्रॉफी, मां नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर दीपक मेलकानी ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी

0

नैनीताल। डीएसए मैदान में खेली जा रही माउंट क्रिकेट टूर्नामेंट
कप के तहत खेले गए फाइनल मुकाबले में माउंट क्रिकेर्ट्स को हराकर ब्लू डायमंड क्रिकेट क्लब ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता व उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि मां नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन तथा जिला पंचायत सदस्य डा. दीपक मेलकानी ने पुरस्कृत किया। इससे


पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू डायमंड क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने 130 रन बनाए जिसमें रोशन ने 31 तथा विशाल ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि माउट क्रिकेटर्स से कबीर ने तीन व पुष्कर ने दो विकेट लिए। जवाब में माउंट क्रिकेर्ट्स के खिलाड़ी 59 रन ही बना सके, जिसमें सर्वाधिक मोहन ने 22 रन बनाए। ब्लू डायमंड से आसिफ ने तीन तथा विशाल व समीर ने 2-2 विकेट लिए। इस मौके पर धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक मटियाली, दीवान सिंह रौतेला, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, मनोज कुमार समेत अन्य कई खिलाड़ी मौजूद थे। संचालन नवीन पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!