24 April 2025

ओवर आल चैंपियन ट्रॉफी टैगोर सदन ने कब्जाई,
मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

0


नैनीताल। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्या अनुपमा साह ने किया। इस दौरान सभी सम्मानित गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। उसके पश्चात विभिन्न सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की पीटी का प्रदर्शन किया। जिसमें   छात्राओं द्वारा जुम्मा पीटी, योगा, ताइक्वांडो फ्लावर, पीटी पिरामिड  आदि का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लतिका भंडारी इंटरनेशनल  ताइक्वांडो खिलाड़ी रही। जो  विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा भी रह चुकी हैं । मुख्य अतिथि द्वारा  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।  पिरामिड प्रतियोगिता में टैगोर सदन और मार्च पास्ट में
गांधी सदन ने मारी बाजी। ओवर आल ट्राफी टैगोर सदन को दी गई। इसके अलावा बेस्ट जूनियर एथलीट लावन्या और बेस्ट एथलीट सीनियर गुंजन रेशवाल रहे। आल राउंडर  छात्रा की  ट्राफी  कक्षा बारह की छात्रा  अनुप्रिया कुशवाहा को दी गई।
कार्यक्रम में नैनीताल  के ताइक्वांडो के उदयमान खिलाड़ी नोर्थ इंडिया चैम्पियन मनीष मंडल, सेंटजोसफ कॉलेज की प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, लांगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी, मोहनलाल साह बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुश्री नीता व्यास, चेयरमैन कुर्माचल बैंक विनय साह, पूर्व अध्यक्ष कूर्मांचल बैंक आलोक साह  कर्नल हरीश साह, अमिता साह, मीता साह, गीता साह, लता साह, सुश्री रेखा त्रिवेदी आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन
इंदू जोशी व गीतू साह ने किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!