19 March 2025

नैनीताल की रामलीला में मां पिता व पुत्र तीनों कर रहे हैं एक साथ अभिनय
स्कूल के प्रधानाचार्य निभा रहे हैं दशरथ की भूमिका

0


नैनीताल। सात नंबर शेर का डांडा में 53 वर्षों से संचालित हो रही रामलीला में इस वर्ष एक विशिष्ट संयोग के रूप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा भावपूर्ण अभिनय देकर मंचन को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाया जा रहा है।


बता दें कि रामलीला मंच के दौरान
सीता की भूमिका में सबसे छोटे कलाकार के रूप में सेंट जोसफ के कक्षा 5 के छात्र संस्कार पांडे सीता की भूमिका में बेहतरीन अभिनय कर रहे हैं। जबकि सीता स्वयंवर में सीता की माँ सुनयना के रूप में संस्कार की माता एवं पेशे से शिक्षिका दीपा पांडे द्वारा भावपूर्ण किरदार निभा रही हैं। साथ ही पिछले 32 वर्षों से रामलीला में दो दर्जन से अधिक पात्रों का पाठ कर चुके रंगकर्मी शिक्षक डॉक्टर हिमांशु पांडे मित्र द्वारा राजा जनक का किरदार निभा रहे हैं। रामलीला में एक ही परिवार के तीन सदस्य मां, पिता व बेटा महत्वपूर्ण पात्रों का मंचन कर  यादगार बना रहे हैं।
इनके अलावा यहीं की रामलीला में इस बार बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षाविद एवं संस्कृति प्रेमी सीआर एसटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे द्वारा राजा दशरथ की बेहतरीन प्रस्तुति कर कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। शिक्षक गणेश लोहनी द्वारा विश्वामित्र का किरदार निभा रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!