विधायक सरिता आर्या से नेशनल हाईवे चौड़ीकरण की योजना पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की लगाई गुहार
नैनीताल । नगर के तल्लीताल क्षेत्र के वाशिदों की ओर से
भाजपा के वरिष्ठ नेता के.एल.आर्य के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने
नैनीताल विधान सभा की विधायक सरिता आर्या से मुलाकात की। इस दौरान
शिष्टमंडल ने नेशनल हाईवे चौड़ीकरण की योजना पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाए
जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि हनुमानगढ़ से लेकर तल्लीताल गांधी चौक तक का ऐरिया
अंग्रेजी शासन काल से घोषित आंतरिक दो किलोमीटर मोटर मार्ग के टू लेन
मोटर मार्ग नेशनल हाईवे चौड़ीकरण की योजना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया
जाना बेहद जरुरी है। कहा कि हनुमागढ़ से ऊपर राजभवन,लौगव्यू,कलेक्ट्रेट,
लेक ब्रिज तथा तल्लीताल गांधी चौक का पूरा ऐरिया रेड डेंजर जोन है।
पहाड़ी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तल्लीताल में भूकटाव होने की
वजह से बलियानाला को खतरा हो रहा है। इस क्षेत्र में किसी भी दशा में सडक़
का चौड़ीकरण करना न केवल वर्तमान संदर्भ में सही है और न ही भविष्य के
संदर्भ में। ज्ञापन में विस्तार से चौड़ीकरण होने के बाद से होने वाली
परेशानियों को इंगित किया गया है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के युवा
नेता संतोष कुमार समेत दया किशन पोखरिया शामिल थे जबकि ज्ञापन में
तल्लीताल क्षेत्र के करीब दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।