नैनीताल बैंक के MD निखिल मोहन बैंकिंग क्षेत्र के शीर्ष 10 MD&CEO में शामिल*
नैनीताल। नैनीताल बैंक जो की उत्तराखंड से उद्गमित् एकमात्र अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है ने पुन: राष्टीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है। बैंक के MD&CEO निखिल मोहन को उनके नेतृत्व एवम् नैनीताल बैंक में किये गए नवीन प्रयासों के लिए बैंकिंग एवम् बीमा क्षेत्र में, CEO इंसाइट पत्रिका द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ 10 MD&CEO में शामिल किया गया है।
इस अवसर पर निखिल मोहन द्वारा इस उपलब्धि का श्रेय बैंक के कर्मचारियों , ग्राहकों तथा अंशधारको को दिया गया।