तल्लीताल क्षेत्र के कबाडी व फेरी वालों के साथ तल्लीताल थानाध्यक्ष ने ली बैठक, सुनी समस्याएं और नशे से दूर रहने की दी हिदायत
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में कबाडी व फेरी वालों के साथ थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोरा और चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने बैठक ली। सभी कबाड़ियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया और साथ ही सभी को हिदायत भी दी गई की कोई भी कबाड़ी बूचड़खाना क्षेत्र में शराब आदि का सेवन करके हंगामा नहीं काटेंगे,नशे से दूर रहेंगे और अपने बच्चों को भी दूर रखेंगे,सभी छोटे बच्चों को स्कूल भेजेंगे,चोरी से संबंधित समान न खरीदेंगे और तुरंत इसकी पुलिस को सूचना देंगे ,साथ ही कबाड़ का समान कोई भी खुले स्थान या रोडों में नहीं स्टोर करेंगे,कोई भी बाहरी प्रदेश से नया व्यक्ति आने पर तत्काल उसका सत्यापन कराने थाने भेजेंगे।साथ ही थाना अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया की अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, जिनका अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक इतिहास है वह किसी भी कीमत में थाना क्षेत्र में रहने नहीं दिया जाएगा और जो उनको शरण देगा या उसको छुपाएगा वह भी अपराधिक कृत्य माना जाएगा। अभी लोग शांतिपूर्वक रहे और अपने बच्चों का ईमानदारी के साथ भरण पोषण करें।