माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल बाज़ारों में व्यापारियों के साथ कोई भी अन्याय या असमानता की कार्यवाही के ख़िलाफ़ रहेगा खड़ा-संस्थापक पुनीत टंडन
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की एक आपात बैठक आर्य समाज मंदिर सत्संग हॉल में संपन्न हुई।
बैठक माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन की अध्यक्षता में हुई इसमें
कहा कि बाज़ार क्षेत्र में पाँच फीट की नगर पालिका की ओर से झाप को लगाने के लिए वर्ष 2020 में अनुमति दी गई थी। इसी संबंध में आज सोमवार को आर्य समाज मंदिर सत्संग हॉल में व्यापारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद
पालिका प्रशासक श्री गोस्वामी से तुरंत मुलाक़ात की और व्यापार मंडल द्वारा उन्हें स्पष्टता से कहा गया की किसी भी दुकानदार को अपनी दुकान की कोई भी फोटो या झाप लगाने के लिए लिखित में आवेदन करने की कोई भी ज़रूरत नहीं है क्योंकि सभी व्यापारी और सभी बाज़ारों के दुकानदार अपनी हद में हैं और झापे नियमानुसार दायरे के अंदर हैं।
पालिका प्रशासक को यह भी बताया गया कि व्यापार मंडल के संज्ञान में समाचार पत्रों के हवाले से बात सामने आयी है की नगर पालिका द्वारा किन्ही बाज़ार क्षेत्रों में जो 2020 में पाँच फीट तक झाप या शेड लगाने की अनुमति प्रदान करी गई है उस अनुमति का संज्ञान लेते हुऐ सभी बाज़ारों की दुकानों की झापें नियमानुसार होने के साथ साथ पाँच फीट के अंदर है और सभी व्यापारियों द्वारा मैन्युअल फ़ोल्डिंग धूप और बारिश के शेड्स को भी अंदर कर लिया गया है।
पालिका प्रशासक द्वारा आश्वासन दिया गया की अगर सब नियमानुसार है और पूर्व में किसी भी पालिका की अनुमति प्रदान करी हुऐ के दायरे में है तो कोई अनुमति या आवेदन की आवश्यकता किसी भी दुकानदार को नहीं है।
सभी व्यापारी किसी भी भय या किसी के डर या दबाव में ना आये और माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल बाज़ारों में व्यापारियों के साथ कोई भी अन्याय या असमानता से हुई किसी भी कार्यवाही के ख़िलाफ़ खड़ा रहेगा और कोई भी नाइंसाफ़ी बाज़ारों में व्यापारियों के साथ बर्दाश्त नहीं करी जाएगी। साथ ही समानता से और एक नियम और क़ायदा क़ानून अपनाते हुऐ प्रशासन के सही कदमों का व्यापार मंडल समर्थन करेगा अन्यथा नहीं।