24 April 2025

आज से गायब रहेगी बिजली, कौन-कौन से क्षेत्र में लिया जाएगा शटडाउन देखें खबर

0

नैनीताल। विद्युत वितरण उपखण्ड नैनीताल के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि 33/11 केवी उपसंस्थान सूखाताल एवं 33/11 केवी उपसंस्थान पाइन्स से निकलने वाले पोषकों में एच०टी० लाईनों की गार्डीग तथा एल०टी० लाईनों में सैपरेटर लगाने हेतु अति आवश्यक अनुरक्षण के कार्य हेतु निम्न विवरणानुसार शटडाउन प्रस्तावित है। इन इन तिथियों के दिन नैनीताल क्षेत्र में शटडाउन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!