17 April 2025

जीजीआईसी नैनीताल की लीगल लीट्रेसी क्लब की विशेष पहल,नैनीताल में पहले छात्राएं हुई खुद जागरूक फिर व्यापारियों को किया जागरूक,साईबर अपराध ऑन लाईन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया घोटोलों के संबंध में चलाया विशेष जनजगारुकता कार्यक्रम,

0


नैनीताल। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कालेज की लीगल लीट्रेसी क्लब की छात्राओं की ओर से साईबर अपराध ऑन लाईन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटोलों के संबंध में विशेष जनजगारुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत क्लब से जुड़ी छात्राओं की ओर से तल्लीताल नया बाजार में दुकानदारों से मुलाकात कर साईबर अपराध के
तरीके तथा सोशियल मीडिया का दुरुपयोग तथा उससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गयी। इस दौरान क्लब की छात्राओं ने दुकानदारों से गुजारिश की कि वह अपने स्तर से भी अपने रिश्तेदारों, पडोसियों समेत अन्य लोगों को अपने स्तर से जागरुक करें।

बता दें क्लब की छात्राओं की ओर से यह अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के विशेष मागदर्शन में चलाया गया। बता दें कि कालेज की छात्राओं व
शिक्षिकाओं को इस विषय को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से कालेज सभागार में जागरुक किया गया था। अभियान में प्रवक्ता जयश्री तथा दीपा आर्या के साथ लीला आर्या समेत क्लब की ओर से बानी, हर्षिका, छाया, दिव्या, लतिका, पाखी, खुशी, मोनिका तथा मनीषा आदि छात्राएं शामिल रही। अभियान के दौरान संस्था की प्रधानाचार्या रेखा नेगी ने क्लब से जुड़ी छात्राओं का विशेष उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!