20 March 2025

व्यापारी हित के लिए व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन नेगी व महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल मिले नगर पालिका ईओ से, दिया ज्ञापन

0

नैनीताल। व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन नेगी व महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद नैनीताल के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार, बीच वाली बाजार, जय लाल साह एवं आसपास स्थित बाजार, माल रोड़, इंदिरा मार्केट सहित समस्त बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों हेतु झाप/प्रोजेक्शन के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका परिषद् नैनीताल द्वारा विगत सप्ताह झाप/ प्रोजेक्शन संबंधित मुनादी की गयी थी, उसी क्रम में आग्रह है कि मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार, बीच वाली बाजार, जयलाल साह एवं आसपास स्थित बाजार, माल रोड़, इंदिरा मार्केट आदि स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों जिनमें कि रेस्टोरेण्ट, कपड़े, रेडीमेड गारमेण्ट, हार्डवेयर, राशन, सब्जी, ग्रोसरी आदि-आदि का कारोबार कई दशकों से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आपके संज्ञानार्थ लाना है कि वर्षभर अलग-अलग ऋतुओं में विशेषकर अतिवृष्टि, धूप एवं बर्फबारी के मौसम में प्रतिष्ठानों में न केवल बरसात का पानी प्रवेश कर जाता है बल्कि तिरछी बौछारों के कारण कपड़े एवं अन्य माल पूर्णतया खराब हो जाता है, जिसके चलते व्यापारी आर्थिक नुकसान को झेलने के लिए विवश है, जबकि पूर्व में उपरोक्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध स्थान के अनुरूप झांप लगाने की अनुमति नगर पालिका द्वारा नियमानुसार प्रदत्त की गयी थी, जिसके सापेक्ष पालिका द्वारा वार्षिक आधार पर कर वसूला जाता था।


करबद्ध आग्रह है कि मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार, बीच वाली बाजार, जय लाल साह एवं आसपास स्थित बाजार, माल रोड़, इंदिरा मार्केट सहित समस्त बाजार में आवश्यकता एवं नगर पालिका बाय लाज के अनुरूप झाप/प्रोजेक्शन की अनुमति प्रदत्त करने की असीम कृपा करें। हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!