लेक सिटी वेलफेयर क्लब की होली 10 मार्च को, पांच महिला होलियारों को किया जाएगा सम्मानित

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक रविवार को मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 10 मार्च को सेंट्रल होटल मालरोड में होने वाली क्लब की होली के संदर्भ में चर्चा की गई । बैठक में होली को भव्य रूप से बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि इस बार कुमाऊं के पांच महिला होल्यारों को सम्मानित किया जाएगा।

नैनीताल से मंजू रौतेला, अल्मोड़ा से रीता दुर्गापाल, हल्द्वानी से रेनू जोशी, रामनगर से अमिता लोहनी और देहरादून से अंजना उनियाल को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ने बताया कि इसकेअलावा क्लब की होलियार लीला जोशी को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस बार होली में स्वांग बनो प्रतियोगिता के आयोजन का भी निर्णय लिया गया है जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। क्लब ने होली महोत्सव की सफलता के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है । जिसमें टेंट व्यवस्था के लिए रानी साह, दीपिका बिनवाल और प्रेमा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है जलपान व्यवस्था के लिए सीमा सेठ और तनु सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपा पांडे को संयोजक हेमा भट्ट रानी साह, जीवंती भट्ट अमित शाह को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक का संचालन क्लब की सचिव रमा भट्ट द्वारा किया गया। बैठक में ज्योति ढौंढ़ियाल, सरिता त्रिपाठी, कविता त्रिपाठी, कंचन जोशी, तुसी साह आदि उपस्थित थे।