पंतनगर विश्वविद्यालय में पद्म भूषण से सम्मानित परोदा से डां राणा ने की मुलाकात,

नैनीताल। पंतनगर विश्वविद्यालय में विश्व विख्यात पद्म भूषण से सम्मानित डॉ आर एस परोदा के आगमन पर विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद के सदस्य डॉ विशाल राणा ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय कि समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर विस्तृत से जानकारी साझा की। डॉ राणा ने बताया कि पदम भूषण परोदा के कार्यों व अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय को बुलंदियों की ऊंचाई के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नई तकनीकियों से किसानों को भी लाभ दिलाया जाएगा।
