नैनी झील में जू रोड के नालों के जरिए सीवर पहुंच रहा है भारी मात्रा में, सीवर से नैनी झील का पानी हो रहा है प्रदूषित, विभाग मौन
नैनीताल। विगत 6 माह से जू रोड को जाने वाले मार्ग में एवेलियन होटल से ऊपर नाले में काफी मात्रा में सीवर बहकर नैनी झील को प्रदूषित कर रहा है। लेकिन इस नैनी झील मैं जा रही सीवर के गंदे पानी को नैनीताल शहर की जनता व पर्यटक भी पी रहे। नैनी झील की साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपए सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं लेकिन सीवर के कार्यों में धन राशियों का उपयोग ढंग से नहीं हो पा रहा है जिससे जगह-जगह की सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होकर नालों के जरिए सीवर सीधे नैनी झील में समा रहा है। इसी दूषित नैनी झील के पानी को सभी लोग पी रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि घरों व होटलों की सीवर लाइनों की जांच कर नैनी झील से जुड़ रहे नलों से हटाने का आह्वान किया है।