19 March 2025

नैनीताल के रंग कर्मियों ने राष्ट्रपति द्वारा नैनीताल के रंग कर्मी जहूर आलम कोसंगीत नाटक अकादमी सम्मान दिए जाने पर खुशी जताई,रंगकर्मी बोले👉ज़हूर दा के अथक परिश्रमों का फल उन्हें हुआ प्राप्त

0

नैनीताल। नैनीताल के रंगकर्मी ज़हूर आलम को भारतीय रंगमंच में निर्देशन के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त होने पर प्रायोगांक नैनीताल के कलाकारों द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पांडे द्वारा कहा गया की ये ज़हूर दा के अथक परिश्रम का फल उन्हें प्राप्त हुआ हैं। जब से रंगकर्म को पहचाना हैं ज़हूर दा को इस विधा को आगे बढ़ाते ही देखा हैं।
वरिष्ठ रंगकर्मी मुकेश धस्माना द्वारा कहा गया की ये ज़हूर दा के सानिध्य में कई नाटको को करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं और बहुत कुछ सिखने को मिला हैं। प्रयोगांक के निर्देशक मदन मेहरा द्वारा कहा गया की ये ज़हूर आलम सर के द्वारा रंगमंच की विपरीत परिस्थितियों में भी जुड़े रहने और अन्य कलकारों को जोड़े रख रंग निर्देशन करने का प्रतिफल प्राप्त हुआ हैं। प्रयोगांक के दल नायक उमेश कांडपाल द्वारा कहा गया की ये ज़हूर आलम सर को ही नहीं पूरे उत्तराखंड रंगमंच को प्रतिफल प्राप्त हुआ हैं जो की उत्तराखंड के लिये गौरव की बात हैं। इस अवसर पर मिथिलेश पांडे, मुकेश धस्माना, मदन मेहरा, उमेश कांडपाल समेत नीरज डालाकोटी, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, नासिर अली, अनवर रज़ा, भुवन कुमार, योगिता तिवारी, राहुल (यशवंत padiyaar), पवन कुमार, रोहित वर्मा, काव्यांश कुमार, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, जावेद हुसैन, रवि, चित्रा, आरती, निकिता, किशन लाल समेत सभी रंगप्रेमियों द्वारा ज़हूर आलम को राष्ट्रपति द्वारा प्राप्त संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिये बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!