एसडीएम न्यायिक का अतिरिक्त चार्ज मिलने पर मां नयना देवी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पालिका ईओ का किया स्वागत
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा वर्तमान में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल राहुल आनंद (IAS) का अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम न्यायिक ग्रहण करने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और बधाई व शुभकामनाएँ दी।
राहुल आनंद की कार्य शैली और नगर पालिका में बीते कुछ माह के कार्य और नैनीताल पालिका की वित्त परिस्थितियों में सुधार इनके कार्यकाल की एक उपलब्धि है। भेंट करने वालों में संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अलावा
शिष्ट मंडल में उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, कोर कमेटी सदस्य पवन टंडन और विकास जयसवाल आदि शामिल थे।