8 January 2026

काहे भिगोया मेरा चीर कन्हैया तुझे जाने न दूंगी…….मुख्य अतिथि एसडीएम प्रमोद कुमार के कर कमलों से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाएं हुई सम्मानित

0
pine-crest

नैनीताल। संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से
नगर की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से रविवार को महिला होली समारोह का विशेष आयोजन किया गया ।समारोह के दौरान एक और जहां महिलाओं ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया वहीं दूसरी ओर संस्कृति और साहित्य को समर्पित उत्तराखंड की पांच महिला होलियारों को सम्मानित किया गया। जिसमें देहरादून से लक्ष्मी अग्रवाल रामनगर से अमिता लोहनी अल्मोड़ा से शीला पंत और नैनीताल से मंजू रौतेला और क्लब की सदस्य लीला जोशी को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व क्लब के सदस्यों द्वारा होली गायन की शुरुआत गणेश वंदना से की गई ।

अल्मोड़ा से आई लोक गायिका लता पांडे द्वारा आओ आओ ऋतुराज खेले होली से शुरुआत की गई। समूह की महिलाओं ने काहे भिगोया मेरा चीर कन्हैया तुझे जाने ना दूंगी ,ऐसी बंसी बजाई घनश्याम ने, होली खेलने कैसे जाऊं सखी री, होली गीत पर जमकर नृत्य किया।

समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया क्लब के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में व सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए किया जा रहे कार्यों की उप जिलाधिकारी ने प्रशंसा की ।

इस अवसर पर नयना देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने क्लब के द्वारा संस्कृति को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की ।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी , सचिव रमा भट्ट ,कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे सहसंयोजक हेमा भट्ट अमिता साह , रानी साह ,जीवंती भट्ट, सीमा सेठ,आभा साह कविता त्रिपाठी, रमा तिवारी , दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, सोनू साह, डॉ प्रगति जैन, तनु सिंह, सविता कुलौरा, कंचन जोशी, दया कुंवर, गीता साह, डॉ पल्लवी गहतोड़ी ,सरिता त्रिपाठी, कविता त्रिपाठी ,कविता गंगोला ,संगीता श्रीवास्तव, अमिता साह, सावी नेगी , रेखा जोशी आदि उपस्थित थे

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!