भवाली में महिलाओं की 16 मार्च को होगी कुमाऊनी होली
नैनीताल। जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरा गांव के तत्वाधान में 16 मार्च को भवाली में कुमाऊंनी होली का आयोजन किया गया है। समिति आयोजक डॉ प्रगति जैन ने बताया कि भवाली स्थित रामलीला मैदान में 1 बजे से शास्त्रीय होली गायन,
महिला होली ( समूह गायन), खड़ी होली,
शास्त्रीय गायन एकल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेंगी। डॉ प्रगति जैन सभी बंधु भगिनी से अनुरोध किया है किया है कि होली महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।