नैनीताल में फोटोग्राफी शौकीनों के लिए प्रतियोगिता जीतने के लिए होली में सुनहरा अवसर, होली फोटो प्रतियोगिता 17 मार्च से शुरू
नैनीताल। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में दि कूर्मांचल बैंक के सहयोग से होली फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फोटो प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि श्री राम सेवक सभा के द्वारा 17 मार्च से
शुरू होने वाले फागोत्सव में छलडी़ तक की बेहतरीन चार फोटो खींचनी है। होली फोटो प्रतियोगिता 17 मार्च से 26 मार्च तक की फोटो प्रतियोगिता में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सिर्फ रामसेवक सभा में आयोजित होने वाली होली कार्यक्रम कि मान्य होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ₹200 रुपए का शुल्क रखा गया है इसमें इच्छुक प्रतिभागी की फोटो बनाकर प्रदर्शनी में लगाई जाएगी और₹200 की रसीद का नंबर ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल रहेगा। बताया कि प्रथम पुरस्कार 7500, दूसरा पुरस्कार 5000 और तीसरा पुरस्कार 3500 हजार रुपए का रखा गया है इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए संयोजक हिमांशु जोशी के नंबर 94129 05858 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता का प्रायोजक दि कूर्मांचल बैंक नैनीताल है।