“मां नंदा सुनंदा समिति भवाली” की महिला होल्यार टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अल्मोड़ा में प्रथम स्थान किया प्राप्त
नैनीताल। अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था द्वारा आयोजित होली गायन प्रतियोगिता में “मां नंदा सुनंदा समिति भवाली” की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मारी बाजी। बता दें की पिछले तीन वर्षों से लगातार ये टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है। अल्मोड़ा में होली प्रतियोगिता का ये आयोजन रीता दुर्गापाल की अध्यक्षता में किया गया। टीम में हेमा जोशी, रूचि बेलवाल, ललिता तिवारी, सुषमा रावत, पुष्पा टमटा, जानकी आर्या, पूजा बोरा, शिवानी श्रीवास्तव, मोना कांडपाल, सुनीता आर्या रहे।