10 February 2025

मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने किया ट्रॉफी पर कब्जा,केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व एन के आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप

0


नैनीताल। डीएसए मैदान में केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व एन के आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप 2024 का फाइनल मुकाबला मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप एवं न्यू चैलेंजर्स के मध्य खेला गया। जिसमें मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने न्यू चैलेंजर्स को सात रनों से हराकर
ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में
पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने निर्धारित 20 ओवरों में 117 रनों का लक्ष्य रखा। अन्तिम ओवर तक हुए रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने जीत दर्ज की।
विनीत पाठक मैन ऑफ द मैच रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माउंटेन वॉरियर्स के अभिषेक आर्या, बैट्समैन न्यू चैलेंजर्स के मनोज ढैला, गेंदबाज न्यू चैलेंजर्स के गौरव खरायत, विकेट कीपर मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप के पंकज खुलबे, क्षेत्ररक्षक न्यू चैलेंजर्स के देवाशीष अधिकारी रहे।
मुख्य अतिथि प्राची आर्या, विशिष्ट अतिथि मनोज साह अध्यक्ष राम सेवक सभा एवं पुनीत टंडन अध्यक्ष मां नैना व्यापार मंडल, बिशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक, विमल चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं आयोजक सचिव मोहित आर्या ने सामूहिक रूप से प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया। संचालन नवीन पांडे ने किया, स्कोरर मोहित बिष्ट रहे। अंपायर सौरभ रावत, वसीम, अर्जुन बिष्ट एवं जगन चौधरी रहे।
इस दौरान प्रमोद कुमार, हरीश राणा, अनिल कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट, विपिन खुल्बे, हरीश आर्या, मुकेश कुमार, मोहित साह, शुभम कुमार, संजय बर्गली, शशांक कपकोटी, सौरभ कुमार,
आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!