26 December 2024

नैनीताल के पाषाण देवी मंदिर में 56 बहनों को दी गई भिटोली, जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा हुआ आयोजित कार्यक्रम

0

नैनीताल। जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरा गांव द्वारा सोमवार को भिटौली पर्व का आयोजन किया गया l जिसमें माँ पाषाण देवी को मायका मानकर समिति द्वारा 56 बहनों को भिटौली दी गयी l


मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक नैनीताल सरिता आर्या व
विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा , गीता साह , विनीता पांडे , रानी साह , उमा पढ़ालनी , डॉ पल्लवी, भगवती सुयाल , प्रेमा अधिकारी, अमिता साह रहे l
विशेष सहयोगी के रूप मे उमा आर्या , हंसा रावत , माया पंत , कंचन जोशी , ज्योति भट्ट रहे l


माँ पाषाण देवी की टीम से एक बहुत सुंदर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई l
रश्मि आर्या का विशेष आभार l
माँ पाषाण देवी मंदिर के पंडित जगदीश भट्ट का हृदय से आभार जताया l
कार्यक्रम संयोजक की भूमिका में समिति अध्यक्ष वर्षा और सचिव डॉ प्रगति जैन रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!