रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में लगी दुकानों में भीषण आग लगने से श्रद्धालुओं में मची भगदड़,
रामनगर। रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है। आग लगने से मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मंदिर के बाहर लगी फूल-माला, प्रसाद की कई दुकानें जलकर नष्ट हो गईं। आगजनी की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने का कार्य जारी है। आगजनी में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित एक दर्जन से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयानक तरीके से भड़क गई और 12 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग उसे बुझा नहीं पाए। लोगों के आंखों के सामने दुकानें धू-धू कर जल गई। आग और धुएं से पूरा परिसर अंधेरा हो गया। लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे। ऐसे में आग की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. गमीनत रही कि मंदिर आग की चपेट में आने से बच गया। फिलहाल, अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। अभी मौके पर अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।