राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में मनाया प्रवेशोत्सव, गौरव मेहरा ने इंटर की परीक्षा में हासिल की 13वीं पोजीशन
नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के वरिष्ठ प्रवक्ता ललित प्रसाद तिवारी थे। श्री तिवारी द्वार बच्चों को सम्बोधित किया गया तथा शिक्षा के महत्व को समझा गया। मिशन कोशिश के तहत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की दक्षता का मूल्यांकन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पोस्टर बना कर सरकारी स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज खैरना के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा उपस्थित थे। इधर गौरव मेहरा ने उत्तराखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा में 13वीं पोजीशन लाने पर बधाई दी है।