नैनीताल में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी नेत्र रोगियों की जांच,हल्द्वानी के जाने-माने चिकित्सक करेंगे मरीजों की निःशुल्क जांच व उपचार, दवा भी बांटी जाएगी,200 से अधिक हुए पंजीकरण, क्लब की सदस्य जुटी हैं तैयारी में
नैनीताल। सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 5 मई को सीआरएस टी इंटर कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है । अभी तक 200 से अधिक मरीजों का हो गया पंजीकरण । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल ने की। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के लिए जीवंती भट्ट को संयोजक, डॉक्टर पल्लवी, कविता गंगोला और प्रेमा अधिकारी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि इस बार क्लब द्वारा साइ हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हल्द्वानी से कार्डियोलॉजिस्ट प्रमोद जोशी न्यूरो सर्जन चारू वर्मा ऑर्थोपेडिक मोहन सती, गाइनो अलका सती, फिजिशियन मुकेश जोशी, नेत्र विशेषज्ञ आईबी सिंह और फिजियोथैरेपिस्ट नवीन लोहनी इस शिविर में भाग ले रहे हैं। क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल ने बताया की स्वास्थ्य शिविर सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा और 3:00 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया मरीजों को शिविर में निशुल्क दवा भी दी जाएगी।उन्होंने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेने की अपील की है। शिविर को सफल बनाने में हेमा भट्ट रानी साह ,अमिता साह, मीनू बुधला कोटी,सीमा सेठ, तनु सिंह, कविता त्रिपाठी, प्रगति जैन, विनीता पांडे, आभा साह, नीरू साह, मधुमिता, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, तनप्रीत, सोनू साह, कंचन जोशी, तुसी साह, मीनाक्षी कीर्ति, रमा तिवारी, रेखा त्रिवेदी, मंजू बिष्ट, गीता साह, रेखा जोशी, जया वर्मा, सविता कुलौरा, दया कुंवर, सरिता त्रिपाठी आदि सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।