बिशप शाॅ इंटर कालेज का हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत, छात्रा शगुन ने 500 में से 455 अंक किए हासिल
नैनीताल।बिशप शॉ इंटर कॉलेज नैनीताल का रिजल्ट हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल की छात्रा शगुन हार्नवाल ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में 500 में से 455 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इंटरमीडिएट की छात्रा सोनी बिष्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा सौम्या खोलिया ने 427 अंक अंक, काजल भंडारी ने 420 अंक , नवनीत दर्मवाल ने 416 अंक ,कार्तिकेय शर्मा ने 408 अंक, हिमानी पाण्डे ने 407 अंक हासिल की है। स्कूल की प्रबंधक नीलम दानी व प्रधानाचार्या वीना मैसी ने हाई स्कूल व इंटर के सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।