कोलकाता से द पाम रिसोर्ट में पहुंचा 15 श्रद्धालुओं का आदि कैलाश यात्रा का पहला दल, रिसोर्ट में हुआ भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं ने लगाए पौधे
नैनीताल। आदि कैलाश यात्रा का 15 श्रद्धालुओं का कोलकाता से पहला दल भीमताल पहुंचा। जहां पाम रिसोर्ट भीमताल में श्रद्धालुओं के दल का तिलक लगाकर फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भीमताल के होटल व्यवसाई आरके
जोशी, राजकुमार गुप्ता व विकास ने श्रद्धालुओं को फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने रिसोर्ट परिसर में पौध रोपण किया। इस मौके पर श्रद्धालु मोहन गुप्ता ने द पाम रिसोर्ट के सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने हम सभी आदि कैलाश यात्रा के 15 श्रद्धालुओं का भव्य तरह से स्वागत किया है। यह यात्रा ट्रिप टू टेंपल्स की ओर से कराई जा रही है। इसके लीडर माधव भारद्वाज हैं। दल में मोहन गुप्ता, सुशील कुमार शर्मा, श्रवण कुमार अग्रवाल, महेश फटेसरिया, दीपक मोदी, साहिल तलवार, जगदीश प्रसाद, संदीप कुमार, गोपाल अग्रवाल, नवीन खन्ना, पवन कुमार, संजय कुमार, पवन दीओरा, राजकुमार रुंगटा, विशाल गोतेका आदि शामिल हैं।