जनहित संस्था ने बुजुर्ग समाजसेवी केपी काला को किया सम्मानित,

नैनीताल । जनहित संस्था द्वारा रविवार को समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति के पी काला को शाॅल ओढा़कर सम्मानित किया गया ।
श्री रामसेवक सभा भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह
के मुख्य अतिथि भी के पी काला ही थे । के पी काला, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई महत्वपूर्ण पदों में रह चुके हैं। वे पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विद्यालय दुर्गापुर के भी अध्यक्ष हैं । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि संस्था हर वर्ष समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति का सम्मान करती है। इस वर्ष के पी काला का सम्मान किया गया है। संरक्षक जगमोहन बिष्ट ने के पी काला का जीवन वृत्त विस्तार से प्रस्तुत किया । महासचिव महेश आर्य, उपाध्यक्ष अशोक साह, अशोक तिवारी, डी एस कोटलिया, दिव्या साह, प्रो. ललित तिवारी, रतन सिंह ने समारोह को सम्बोधित किया ।
इस मौके पर संस्था की ओर से, के पी काला का माल्यार्पण किया गया । साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाया गया और अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया ।
समारोह में संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज सनवाल, वकीलुद्दीन, सिद्धार्थ बिष्ट, नन्द लाल, प्रमोद सहदेवा, महेश पाठक, चन्द्रा पन्त, महिपाल , श्याम सिंह, प्रेमा साह, देवकी कुंवर, फरीद अहमद, रईस अहमद, पंकज साह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।