नैनीताल की दीपाली ने जीता बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल, इंडिया कैंप के लिए हुआ चयन, अकादमी के कोच मुखर्जी व अजय से सीखी थी बॉक्सिंग की बारीकियां
नैनीताल। नोएडा उत्तर प्रदेश में अयोजित राष्ट्रीय अंडर 14 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में नैनीताल स्नो व्यू निवासी दीपाली ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है । साथ ही इंडिया कैंप के लिए भी चयन हुआ है । इसके अलावा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे महाराष्ट्र के लिए भी चयन हो गया है।
दीपाली एन सी एस बॉक्सिंग एकेडमी की स्टूडेंट है।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु में 13 से 27 मई 2024 तक अयोजित होगा। दीपाली के पिता रणजीत सिंह वन विभाग में कार्यरत हैं। 2019 से दीपाली ने अकादमी में मुखर्जी निर्माण, अजय कुमार से बॉक्सिंग की बारीकियां सीखी फ़िर अमित वी चयनिका जो सीनियर बॉक्सर हैं उनके साथ अभ्यास किया बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। दीपाली की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, नवीन टम्टा, कमल जगाती, अजय कुमार, ललित प्रसाद आदि सभी ने बधाई दी तथा दीपाली के उज्जवल भविष्य की कामना की दीपाली बॉक्सिंग में ओलंपिक खेलना चाहती है