17 April 2025

हल्द्वानी के सिंथिया स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में रचा नया इतिहास-सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल व इंटर मिडिएट का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

0


हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल जज फार्म हल्द्वानी के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत रिसल्ट हासिल करते हुए नया इतिहास रचा है। हाई स्कूल में भावेश चंद्र जोशी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि इंटरमिडिएट में मीशा बांगिया ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।
इसी प्रकार हाई स्कूल में तनीषा जोशी ने 97.8 प्रतिशत, शौर्य कत्यूरा ने 97.4 प्रतिशत, पंकज रौतेला ने 95.8 प्रतिशत तथा वर्तिका पंत ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसी प्रकार इंटरमिडिएट में श्रेया नैनवाल ने 96 प्रतिशत, शीतल शाह ने 95 प्रतिशत, अमन पुरी ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ प्रवींद्र कुमार रौतेला ने बताया कि इस बार भी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस बार की बड़ी उपलब्धि यह रही कि 35 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि 50 फीसदी से अधिक बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ पास हुए हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
……………………..

आईटी और बायोलॉजी में इन बच्चों ने पाए 100 फीसदी अंक

हल्द्वानी। सिंथिया स्कूल के दसवीं के छात्र भावेश चन्द्र जोशी, शौर्य कत्युरा और तनु सिंह ने इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किये। दसवीं में ही पढ़ने वाले छात्र विनीत चौधरी ने साइंस विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार इंटर में अमन पुरी, कोमल आनन्द, अमन सिंह बिष्ट और मीशा बांगीया ने बायोलॉजी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!