नैनीताल के पत्रकार की बेटी दीक्षा ने दसवीं की परीक्षा में 94.2% व निजी व्यवसाई की बेटी रक्षिता ने 12वीं की परीक्षा में 91.4% अंक हासिल किये,रक्षिता पालीवाल बनना चाहती है सीए

नैनीताल। नगर के दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ किशोर जोशी की पुत्री दीक्षा जोशी ने दसवीं की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत व
व निजी व्यवसाई धर्मानंद पालीवाल की बेटी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में रक्षिता पालीवाल ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं ।

मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर की छात्रा दीक्षा जोशी ने 10वीं में 94.2 अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया है। दीक्षा की मां आशा जोशी उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में 12वीं की छात्रा रक्षिता पालीवाल ने बताया कि बिना ट्यूशन के 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं । रक्षित का लक्ष्य सीए बनना चाहती है । माउंट रोज निवासी रक्षिता की मां जानकी पालीवाल ग्रहणी हैं। दीक्षा जोशी व रक्षिता पालीवाल के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।