सेंट जोसेफ कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह की रही धूम,रंग बिरंगी छतरी डांस रहा आकर्षण का केंद्र,रिले सील्ड व काक हाउस ट्राफी पर गांधी हाउस ने जमाया कब्जा
नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कालेज का वार्षिक खेलकूद समारोह में छात्रों ने एथलेटिक्स सहित शारीरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रिले सील्ड व काक हाउस ट्राफी पर गांधी हाउस ने कब्जा जमाया। जबकि पंत हाउस ने दूसरा वहीं नेहरु हाउस ने तीसरा व टैगोर हाउस ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा कक्षा सात में बेस्ट एथलीट हार्दिक कुमार तथा आठ में अक्श राणा व दसवीं में वैभव तिवारी तथा 12 वीं में कबीर ढिल्लन चुने गए। दुआ स्पेशल नौवीं के आतिफ खान को प्रदान किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी रस्सा खींच में वर्तमान छात्रों के बीच खूब जौहर दिखाए। आखिर में पूर्व छात्र विजयी रहे । इसके अलावा पूर्व छात्र मार्च पास्ट में भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र कमोडोर अमित भंडारी ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही मेधावियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व छात्रों ने पिरामिड बनाने के साथ ही योग एवं शिव अराधना पर आधारित गीत पर शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि कमोडोर भंडारी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।
साथ ही जीवन में पढ़ाई के साथ अनुशासन व समय की महत्ता पर फोकस रखने की सीख दी। उन्होंने 12 वीं बोर्ड के टॉपर रजत जोशी, रितिक जोशी व दिव्यांश सामंत सहित दसवीं के टॉपरों को सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में गांधी हाउस के निखिल मनराल, पंत हाउस
के अनर्व गंगोला तथा नेहरु हाउस के अंगद वीर सिंह व टैगोर हाउस के पॉल रोशन अव्वल रहे। प्रधानाचार्य ब्रदर जेरम, ब्रदर लॉरेंस, हेड मिस्ट्रेस जेबा रजा तथा आल सेंट की प्रधानाचार्या किरन जरमाया, वृंदावन पब्लिक स्कूल की राखी साह, सेंट मैरी की प्रधानाचार्या मंजूषा, सिस्टर शीबा, होली एकेडमी की प्रधानाचार्या मधु विग, नैनीताल बैंक के पूर्व अध्यक्ष वी के विग, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, सेंट जॉन्स स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता रावत, सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पीटर ए मैन्युअल, ब्रदर साटो डीश्सोसा , सीनियर कोऑर्डिनेटर हर्ष नागपाल, मिडिल कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र मनराल, जूनियर कोऑर्डिनेटर, राकेश भट्ट, सुलाक्षना शाह, कीड़ा अधिकारी, अमित ढैला, एसोसिएशन के महासचिव वेद साह, सिस्टर जेम्स, धर्मेंद्र शर्मा, सुमित , मनीष गंगोला इसके अलावा
काशीपुर के नगर आयुक्त विवेक राय, कूर्माचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह आदि मौजूद थे।