नैनीताल की झील में सीवर के पहुंचने से हो रही है नैनी झील रिचार्ज, नाला संख्या 4 में कई महीनो से बह रहा है सीवर, बदबू के मारे मार्ग से निकलना हुआ दूभर, गर्मी में बना बीमारी का खतरा, विभाग कतई नहीं है गंभीर,

नैनीताल। सीवर लाइनों में करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी
नगर में आए दिन नालों के जरिए सीवर बहकर नैनी झील में पहुंचकर नैनी झील को रिचार्ज कर रहा है। लेकिन संबंधित विभाग व जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की भी नजर बह रहे सीवर पर नहीं पड़ रही है और ना ही किसी के ऊपर कोई कार्रवाई व जुर्माना नहीं किया जा रहा है । संबंधित विभाग द्वारा इस ओर कतई गंभीर नहीं है। संबंधित विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। विभाग चाहे तो जिसकी सीवर लाइन टूटी है उसका

निरीक्षण करें। निरीक्षण करने के बाद जिसका भी हो चाहे वह घर का हो या होटल का सीवर बह कर नाले में जा रहा हो तो उसके खिलाफ आर्थिक दंड की कार्रवाई अमल में लाई जाए तो शायद नैनी झील में सीवर नहीं पहुंचेगा। ऐसे में तो सीवर की लाइन फटने व टूटने पर कोई भी ठीक करने को राजी नहीं दिखाई देता है विभाग ही कार्रवाई कर सीवर को नैनी झील में जाने से रोक सकता है। नगर व पर्यटक भी इस नैनी झील के पानी को पीते हैं। इस गंदगी से बीमारी होने का भी गंभीर खतरा बना हुआ है।
नैनीताल के जू रोड को जाने वाले नाला नंबर चार से कई महीनो से सीवर बड़ी मात्रा में बहकर नाले के जरिए नैनी झील में पहुंचकर नैनी झील को भी रिचार्ज कर रहा है। नाले में सीवर बहने से बदबू फैल रही है। विभाग जल्द ही सीवर को नैनी झील में जाने से रोके।