नैनीताल के युवा व्यापारी सुधांशु जोशी के निधन पर कूटा ने जताया शोक
नैनीताल। शहर के युवा व्यापारी एवं सक्रिय व्यक्ति सुधांशु जोशी 42 वर्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । कूटा ने सुधांशु को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है की असमय सुधांशु के निधन से सभी शोकाकुल है । कूटा ने युवाओं में दिल का दौरा आने पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है । कूटा ने नाला नंबर 4 से सीवर नैनीताल झील में लगातार जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उसे जल्दी ठीक करने का अनुरोध जल संस्थान से किया है ।कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी ,प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर विजय कुमार , प्रो अनिल बिष्ट , डॉक्टर दीपिका गोस्वामी , डॉक्टर संतोष कुमार , डॉक्टर दीपाक्षी जोशी , डॉक्टर पैनी जोशी डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर उमंग सैनी ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी , डॉक्टर रितेश साह ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।