शहर की मालरोड में हेवल्स गैलरी का हुआ शुभारंभ , ग्राहकों को मिलेंगे हेवल्स के उत्पाद,
बागेश्वर। शहर की मालरोड में हेवल्स गैलरी का भव्य शुभारंभ किया गया। भारत रेडियो एंड इलेक्ट्रिकल्स बागेश्वर द्वारा इस शो रूम को खोला गया है।
हेवल्स गैलरी के शुभारंभ के अवसर पर आज सर्व प्रथम गैलरी के मालिक हृदयेश कुमार लोहनी की माता शान्ति देवी और हेवल्स कंपनी के ब्रांच हेड प्रणव जैन ने ढोल की थाप के बीच रिबन काट कर गैलरी का उदघाटन किया और कंपनी के अन्य कर्मियों के साथ शोरूम का निरीक्षण भी किया,इस अवसर पर नगर के कई अन्य व्यवसाई समेत अन्य जन भी मौजूद रहे।
वहीं गैलरी के मालिक हृदयेश कुमार लोहनी ने बताया की नगर में हेवल्स गैलरी खोलना उनका सपना था आज वो पूरा हुआ है हेवल्स की इस गैलरी में कंपनी के कई उत्पाद क्षेत्र की जनता को उचित दामों में मिलेंगे और कंपनी के आफरों का भी जनता को लाभ मिलेगा।
गैलरी के उदघाटन कार्यक्रम में हेवल्स कंपनी से राजेश श्रीवास्तव,नीरज भारद्वाज,प्रशांत दीक्षित,प्रफुल मिश्रा,अमित अवस्थी,राजेश गुप्ता,विनोद भट्ट,हितेंद्र रावत ,संदीप वर्मा,स्थानीय कारोबारी बबलू जोशी मौजूद रहे।