पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार स्कूल परिसर में हुआ वृक्षारोपण, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता गंगोला रही,
नैनीताल । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के वन अनुसंधान विंग के वन वर्धनिक नैनीताल ने पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय ज्योलीकोट के परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता गंगोला रही । विद्यालय परिसर में लगभग 60 वृक्ष एवं झाड़ीदार प्रजातियों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के लिए उपस्थित लोगों में डीएफओ नैनीताल बलवंत शाही, गाजा रेंज स्टाफ आर.ओ डी.सी. तिवारी, अम्बिका अग्निहोत्री, गीता गोस्वामी, परवेज दाउदी, नीरज, देविकी नंदन शामिल थे। स्कूल टीम में स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सूर्य प्रकाश, डॉ. माधव त्रिपाठी, डॉ. पंकज शुक्ला, डॉ. पी.के. बघेल, घनश्याम और निर्दोश शामिल थे। इसके अलावा अतिथियों में दीप्ति बिष्ट, मधु शाह, कृपाल सिंह बिष्ट और मुख्य अतिथि कविता गंगोला थी।