माउंट रोज कंपाउंड शिव मंदिर के पास चार दिन से बह रहा है सीवर, नैनी झील हो रही है प्रदूषित, नगर में सीवर की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे दिलचस्पी

नैनीताल। शहर में सीवर बहने की आए दिन शिकायतें आ रही हैं लेकिन जल संस्थान विभाग गहरी नींद में सोया हुआ। जगह-जगह से सीवर बहकर नाले के जरिए नैनी झील को भी प्रदूषित कर रहा है। इसी झील का पानी स्थानीय व पर्यटक भी पी रहे।सीवर से लोगों में गंभीर बीमारी बनने का एक मुख्य कारण बना हुआ है। तल्लीताल के माउंट रोज स्थित शिव मंदिर के पास सड़क में गटर से 4 दिन से सीवर बह रहा है। इसके अलावा विनायक होटल सेो बिरला रोड में भी कई दिनों से सीवर लाइन ओवरफ्लो होकर नाले में सीवर बह रही है लेकिन कोई भी विभाग का जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी सीवर की समस्या को दुरुस्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इसी मार्ग से स्कूली बच्चे व स्थानीय तथा अन्य लोग भी गुजरते हैं। यही सीवर बहकर नाले के जरिए नैनी झील में समा रहा है। क्षेत्र के समाजसेवी कृष्णा ने विभाग को कई बार सूचित करने के बाद भी सीवर की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बराबर में मंदिर है बदबू से बुरा हाल है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही इसे ठीक कराने का अनुरोध किया है।