नैनीताल का एक युवक फंसा साइबर ठगों के जाल में, 27 हजार डुबाए
नैनीताल। आए दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम के चलते नैनीताल के युवक को अपने जाल में साइबर ठगो ने फंसा लिया और उससे 27000 रुपए अपने नंबर पर डलवा लिए। इसी मामले को लेकर युवक ने मल्लीतात कोतवाली में तहरीर सौंपकर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
उमेश सिंह पुत्र जोगा सिंह, निवासी नम्बर 06, माल्डन कॉटेज, मल्लीताल, नैनीताल ने बताया कि
13 जून को मेरे मोबाइल नम्बर 9456122333 पर 7400639875 से फोन आया और मेरा नाम लेकर कहने लगा कि मुझे आपके भाई को 13 हज़ार रूपये देने है तो उनके गूगल पे में कुछ समस्या हो रही है तो मैं उनको पैसे नहीं भेज पा रहा हूँ तो मैं आपको पैसे भेज रहा हूँ आप उनको दे देना इतने में ही मेरे फोन पर रुपया 10 हजार का एक मैसेज आया और फिर वो कहने लगा कि 3 हजार रूपये और भेज रहा हूँ उनको दे देना। उतने में ही एक मैसेज मेरे फोन पर और आया जिसमें 3 हजार की जगह पर 30 हजार रूपये का मैसेज था फिर वह कहने लगा कि मेरे से गलती से 3 हजार की जगह पर 30 हज़ार रूपये आपको आ गए हैं आप मुझे 27 हजार रुपये इस नम्बर पर भेज दो जो नम्बर इस प्रकार है +91 9798261592, मैंने गलती से अपने गूगल पे नंबर से 27000/-भेज दिए और मेरे अकाउंट से कट गये । इसके बाद मेरे को एहसास हो गया कि मैं साइबर ठागों के जाल में फंस गया हूं। उमेश ने मल्लीताल कोतवाली में
शिकायत कर साइबर ठग के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही व मेरे 27 हजार रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।