कैंची धाम मेले में उमड़ा जनसैलाब, भीड़ को व्यवस्थित करने में पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव,
नैनीताल । बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के स्थापना दिवस पर शनिवार की सुबह से ही कैंची मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरलहो रहा है। श्रद्धालु बाबा नीब करौरी के दर्शनों के लिये लम्बी लाइनों में लगे हुये हैं। तेज चटक धूप के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई असर नहीं पड़ रहा है। भक्तों के मन में बस एक ही लालसा है कि बाबा के दर्शन हो जाएं ।
कैंची धाम के स्थापना दिवस पर श्रदालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को सुव्यवस्थित करना जिला प्रशासन व पुलिस के लिये चुनौती बन गया है। भीड़ लगातार बढ़ रही है और प्रशासनिक व्यवस्थाएं सीमित साबित हो रही हैं। इस दौरान मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। दर्शन करने के बाद से ही भक्त जनों को प्रसाद वितरण सुबह से शुरू हो गया था । माल पुए का यह प्रसाद चार दिन पहले से बनने लगा था । जो निरन्तर जारी है । प्रसाद वितरण की व्यवस्था में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त लगे हैं।