कचहरी रोड पर सीवर बहने से क्षेत्र के लोगों को हो रही है काफी दिक्कतें है, बदबू के मारे बाजार क्षेत्र हुआ बदबूदार, जल संस्थान विभाग सोया नींद की मुद्रा में

नैनीताल। तल्लीताल बाजार के कचहरी रोड पर आए दिन सीवर बहने से क्षेत्र के लोगों के अलावा वहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चे तथा अन्य जनमानसों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कई बार क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों को भी वीडियो बनाकर सीवर को ठीक करने की मांग की है लेकिन सीवर लाइन आज तक ठीक नहीं हो पाई है। जिससे लगता है कि जल संस्थान विभाग गहरी नींद मुद्रा में सोया हुआ है।
जिससे बाजार क्षेत्र में लोगों को सीवर बहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सीवर के सामने ही सब्जी की दुकान लगी हुई है। जिससे व्यापारियों को भी अपना सामान बेचने में काफी दिक्कत आ रही है। क्षेत्र के लोगों व व्यापारियों ने जल संस्थान के अधिकारियों से जल्द से जल्द सीवर लाइन को ठीक करने की मांग की है।