1 July 2025

डीएसबी परिसर में रोपे गए 25 सुरई के पौधे,प्रोफेसरों की याद में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम, पौधे लगाकर दी गई श्रद्धांजलि

0


नैनीताल। विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय एवम एलुमनी सेल द्वारा डीएसबी परिसर में आज एक पेड़ धरती मां के नाम के अंतर्गत डीएसबी में सुरई के 25 पौधे रोपे गए । वनस्पति विज्ञान की शोध छात्रा दिशा उप्रेती द्वारा तैयार किए गए सुरई के पौधे वनस्पति शास्त्री तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व प्राध्यापक स्वर्गीय प्रो यशपाल सिंह पांगती ,स्वर्गीय प्रो आरडी खुल्बे,स्वर्गीय प्रो गिरी बाला पंत की स्मृति में आयोजित हुआ तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । सुरई जिससे हिमालयन साइप्रेस कहा जाता है का वानस्पतिक नाम क्यूप्रेसस टोरूलिसा है। सुरई वेस्टर्न हिमालय का नेटिव है । सुरई ऊंचाई वाले क्षेत्र में मिलते है तथा जिम्नोस्पर्म ग्रुप के है । सुरई से लीसा मिलता है इससे सरना देव भी माना जाता है ।क्यूप्रेसुस ऑयल इसी से बनता है । सुरई की लकड़ी इस्तेमाल होता है तथा भू कटाव को रोकता है ।
आज के पौधारोपण कार्यक्रम ,पूर्व निदेशक एच एफ आर आई तथा फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज नसी फेलो ,फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन डॉक्टर शेर सिंह सामंत ,प्रो एसडी तिवारी ,विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र सिंह बर्गली,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो ललित तिवारी ,प्रो सुषमा टम्टा प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर प्रभा पंत , दिशा उप्रेती , आनंद ,लीला ,विजय कुमार ,सर्वेंदु वर्मा ,रिचा आर्य ,गीतांजलि उपाध्याय, इंदर रौतेला , एमएससी बॉटनी के शिवांगी रावत , पूजा गुप्ता ,कृतिका जोशी ,ममता अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!