नैनीताल के आर्शीवाद क्लब ने बगड़ गांव में बांटी छतरी व वस्त्र,शीघ्र दी जाएगी सिलाई मशीन,
नैनीताल। आशीर्वाद क्लब के द्वारा ग्राम पंचायत मल्ला बगड़ में प्रधान भगवती देवी के आवास के प्रांगण में गांव की 24 महिलाओं व ग्राम प्रधान को छतरी व वस्त्र वितरित किए गए। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने क्लब के पदाधिकारियों को कई समस्याओं से भी अवगत कराया गया। क्लब की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान क्लब ने कहा कि अगले कार्यक्रम में उन महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी। साथ ही सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण देने वाली महिला भी उन्हें प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण देने वाली महिला का वेतन
भी क्लब द्वारा किया जाएगा तथा सिलने के लिए वस्त्र भी क्लब देगा साथ ही गरीब लडकी की शादी में भी क्लब अपना पूरा-पूरा सहयोग देगा। आयोजन में क्लब की सदस्य मोनिका साह, रेखा त्रिवेदी, निधि कंसल, वर्षा, अंजलि श्रीवास्तव, मानसी, रेखा कंसल, नीलू एल्हेंस तथा शोभा गुप्ता उपस्थिति रही जबकि ग्रामीण महिलाओं में हंसी देवी, राधा, आशा, शांति, कमल, जानकी, मुन्नी, दीपा तथा हेमा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जो ग्रामीण लड़कियां इंटर पास कर घर बैठ गई उन्हें प्राइवेट फार्म भरकर शिक्षा ग्रहण करने का सुझाव भी क्लब के सदस्यों द्वारा दिया गया।