27 March 2025

नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम शहीदों के नाम किया कार्यक्रम

0

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें देश के उन जांबाज पुत्रों के साहस शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है। जिन्होंने सीमाओं की सुरक्षा ओ मैं अपने प्राणों की आहुति देकर वीर गति को प्राप्त हो गए। कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर हम सभी भारत की अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लेकर कारगिल के अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या के साथ क्लब के सदस्यों ने कैंडल जलाकर और देशभक्ति गीतों के माध्यम से विजय दिवस के वीरों को नमन किया।
इस अवसर पर सरिता त्रिपाठी, विनीता पाण्डे के नेतृत्व में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। इस दौरान भावना रावत एवं शोभा नेगी की टीम द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य हेमा भट्ट, आशा पाण्डे, गीता साह, जीवंती भट्ट, अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पांडे, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक आभा साह, सह संयोजक कविता त्रिपाठी, विनीता पाण्डे सहित नीरू साह, रेखा जोशी, मीनू बुधलाकोटी, सीमा सेठ, सरिता त्रिपाठी, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, तुसी साह, मधुमिता, कंचन जोशी, खष्टी बिष्ट, बबली, कुसुम तिवारी, खुशबू तिवारी, भावना रावत,शोभा नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पड़ियार, हिमांशु पांडे, संजय साह आदि उपस्थित थे। साथ ही गिरीश रंजन तिवारी, यशपाल रावत ने सभी को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति एवम दीपा पाण्डे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!