बीडी पांडे अस्पताल के लिए 32 यूनिट रक्तदान किया एकत्र, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार स्कूल में लगाया गया रक्तदान शिविर
नैनीताल। ) पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय दुर्गापुर व सेवा समिति नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं आर्ट ऑफ लिविंग की रेशमा टडन व विशिष्ट अतिथि समाजसेविका कविता गंगोला, सुनीता वर्मा एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश, नितिन कार्की द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि रेशमा टंडन व कविता गंगोला को सम्मानित किया गया।
शिविर के माध्यम से राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल के लिए 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर को बनाने में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सूर्य प्रकाश के साथ ही इंदर सिंह नेगी तथा एम.सी. जोशी का अहम योगदान रहा। शिविर में तीन महिलाओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में रजत कुमार सिंह ने 15वीं बार रक्तदान किया। शिविर को सफल बनान में ललित मोहन पांडे, एम. एस. विष्ट, देवेन्द्र अधिकारी, ममता रावत, दीपक गुरुरानी, जिला अस्पताल की ओर से डा० प्रियांशु, रजनीश मिश्रा, संगीता, मीनाक्षी, संदीप व डा. सरस्वती खेतवाल ने रक्तदान में सहयोग किया गया। अंत में सेवा समिति के अध्यक्ष डी.सी.सिंह खेतवाल ने सभी का आभार जताया।