लीमैक्स एफ सी नेअयारपाटा एफ सी को रोमांचक मुकाबले में हराकर 101 वीं लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर किया कब्जा
नैनीताल। डीएसए और एनटीजी के तत्वाधान में खेली जा रही 101 वीं लैंडो लीग फुटबाल प्रतियोगिता लिमैक्स फुटबॉल क्लब ने अयारपाटा फुटबॉल क्लब को 1-0 के अंदर से हराकर जीत ली है।
बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लिमैक्स फुटबॉल क्लब व अयारपाटा फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया । जिसमें मध्यांतर तक दोनों टीम बराबरी पर रही। मैच के आखिरी मिनट पर लीमैक्स फुटबॉल क्लब ने गोल कर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के महाप्रबंधक दीप पंत ने पुरस्कृत किया। इस दौरान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीसीएस रावत, डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, प्रो. डी एस बिष्ट, बिशन सिंह मेहता, भुवन बिष्ट, हरीश जोशी, पवन सिंह,संतोष शाह मनोज जोशी, डॉ मनोज बिष्ट, आलोक चौधरी, वीरेंद्र शाह, कमलेश ढौंढियाल समेत अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।