27 March 2025

पश्चिम बंगाल में महिला डाक्टर के साथ हुऐ जघन्य कृत्य के विरोध में नैनीताल में महिलाओं ने निकाला मौन जुलूस

0


नैनीताल। राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष अल्का जीना के नेतृत्व में विधायक सरिता आर्या की उपस्थिति में पश्चिम बंगाल में महिला डाक्टर के साथ हुऐ जघन्य कृत्य के विरोध में मौन जुलूस के साथ कैंडल मार्च निकाला कर महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज किया। वक्ताओं ने कहा कि


हमारी सभी की बहन जिन्हें घृणित मानसिकता का शिकार होना पड़ा उनके लिए न्याय की मांग की l
बहनो के साथ हो रहे घृणित अपराध का पुरजोर विरोध जताया l
इस मौके पर जिला महामन्त्री डॉ प्रगति जैन, जिला मंत्री दीपिका बिनवाल , मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला , शांति मेहरा, ज्योति ढौढियाल , रीना मेहरा , जीवन्ति भट्ट , तारा राणा, मीनू बुधलाकोटी, आरती बिष्ट, रश्मि सिराला , सौम्या , सोनू साह, रेखा , प्रेमा अधिकारी , अमिता शाह, कलावती असवाल सहित 70 बहनें उपस्थित रही l इसके अलावा
कोलकाता से नैनीताल पहुंची बहनों ने भी मौन जुलूस में पहुंचकर अपना विरोध प्रकट किया और कैंडल मार्च में प्रतिभाग किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!