पिटरिया क्षेत्र में गुलदार का बना भय,निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग
नैनीताल। राजकीय पॉलिटेक्निक से लगा हुआ पिटरिया क्षेत्र में इन दोनों गुलदार का भम बना हुआ है। नारायण नगर वार्ड के निवर्तमान सभासद भगवत सिंह रावत ने बताया कि पिटरिया क्षेत्र में शाम ढलते ही गुलदार दिखाई दे रहा है और क्षेत्र के कुत्तों को अपना निवाला बनाते जा रहा है। क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमें हैं। निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने वन क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर क्षेत्र में मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। कहा कि भविष्य में क्षेत्र में कोई जनहानि ना हो विभाग को समय रहते ही अगाह किया जा रहा है। रावत ने वन विभाग के अधिकारियों से शीघ्र क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की अपील की है।