अमेरिकन किड्स स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सप्ताह पर किए गए कार्यक्रम,झूले में बैठाकर मां यशोदा ने खिलाया श्री कृष्ण को माखन
नैनीताल। अमेरिकन किड्स स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूल परिसर को सजाया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चे राधा व श्री कृष्ण की वेशभूषा पहनकर स्कूल परिसर में पहुंचे। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या दीपा बिष्ट ने नन्हे मुन्ने बच्चों को राधा कृष्ण के भजन के साथ नृत्य किया गया तथा
स्कूल परिसर में सुंदर सा झूला बनाया गया जहां पर कृष्ण को बैठाकर यशोदा मैया श्री कृष्ण को माखन खिलाने का दृश्य दिखाया गया। इस मौके पर सभी स्कूल के बच्चों ने डांस कर खूब मौज मस्ती की साथ ही माखन भी खाया। इस अवसर पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं व स्टाफ मौजूद रहा।