बीडी पांडे अस्पताल में ओपीडी पर्चा हुआ सस्ता, मरीजों को मिलेगी राहत,
नैनीताल। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बी. डी. पांडे जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अस्पताल न प्रबंधन की ओर से शासन से मिले दिशा-निर्देशों के क्रम में मरीजों से लिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवा शुल्कों में कमी कर दी गयी है। शुल्क में यह कमी शुक्रवार 30 अगस्त
(आज) से ही लागू हो जाएगी। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.तरुण कुमार टम्टा के मुताबिक वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का जो शुल्क पूर्व में 28 रुपया लिया जाता था अब उसे घटाकर 20 रुपएं कर दिया गया है
अन्तरूरोगी विभाग (आईपीडी) के लिए जो पूर्व में 144 रुपया शुल्क था उसे घटाकर 50 रुपएं कर दिया गया है। इसी क्रम में जनरल वार्ड में तीन दिन के बाद पूर्व में 57 रुपया शुल्क लिया जाता था उसे अब उसे भी घटाकर 25 रुपया कर दिया गया है वहीं प्राईवेट वार्ड का शुल्क जो 430 रुपये था वह अब 150 रुपएं कर दिया गया है। इसके साथ ही एम्बुलैंस शुल्क (न्यूनतम पांच किलोमीटर तक) अब 200 रुपये देना होगा जबकि 5
किलोमीटर से अतिरिक्त दूरी के लिए 20 रुपया प्रति किलोमीटर शुल्क देना होगा। डा. टम्टा ने बताया कि इसके अलावा जिला अस्पताल में होने वाले अन्य परीक्षणों व निदान जांच हेतु शुल्क का निर्धारण राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की नवीनतम दरों के अनुसार ही लिए जाएंगें। उन्होंने बताया कि नए संशोधित स्वास्थ्य सेवा शुल्क जिला अस्पताल में शुक्रवार आज से लागू हो जाएंगें।