चेतावनी:-
तीन दिन में आयारपाटा क्षेत्र से नशेड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो कोतवाली के सामने धरने में बैठूंगा- मनोज साह जगाती
नैनीताल। आयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने
मल्लीताल कोतवाली सीमा के अन्तर्गत अयारपाटा क्षेत्र के मार्गों , क्षेत्र पर नशेड़ी व अराजकतत्वों का जमावडा लगा रहता है जिस कारण क्षेत्र की जनता, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों का चलना मुश्किल हो गया है। जगाती ने प्रभारी निरीक्षक कोतवली मल्लीताल नैनीताल को लिखित पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पत्र के माध्यम से चेतावनी दी की यदि तीन दिन में पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती है तो कोतवाली के सामने धरने पर बैठ जाऊंगा।
सभासद मनोज साह जगती ने कोतवाली में दिए पत्र में कहा कि
अयारपाटा के विभिन्न मार्गों व क्षेत्र में जो कि कोतवाली मल्लीताल के अन्तर्गत आते हैं, वहां सुबह-शाम दिन भर नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है और अराजकतत्वों का लगातार जमावड़ा रहता है, जिस कारण क्षेत्र की जनता, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों का चलना मुश्किल हो गया है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पूर्व में भी लिखित रूप में एवं सी.एम. पोर्टल में भी की गई और सी.एम. पोर्टल में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही ना करते हुए गलत रिपोर्ट लगा दी गई।
परदाधारा मार्ग, पुरानी शराब भट्टी मार्ग, शिव मन्दिर एवं अरविन्द आश्रम के पीछे वाले क्षेत्र में नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। पूर्व में डीआईजी निवास के ऊपर के मार्ग में दुकान में आग लगा दी गई थी। बीते दिन रात में भी एक दुकान में आग लगा दी गई। कुछ दिन पहले ही अरोमा होटल के पास गाड़ी की दिनदहाडे बैटरी चोरी कर दी गई, उसके बाद भी आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते क्षेत्र की जनता का मल्लीताल पुलिस के प्रति आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि तीन दिन के अन्दर आपके द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है कोतवाली के सामने अनिश्चितकालीन धरने में बैठने के लिए विवश होउंगा।